सिवान: एमएलसी चुनाव में सभी सीटों पर होगी एनडीए प्रत्याशी की जीत

0

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के दी सफायर इन होटल में सोमवार को एनडीए गठबंधन के सभी घटक दलों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया, जिसमे स्थानीय निकाय प्राधिकरण चुनाव ( विधान परिषद चुनाव ) से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर एनडीए के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने चर्चा किया.इस सभा में उपस्थित कार्यकर्ताओं और नेताओं को संबोधित करते हुए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि आज हम लोग आज इस सभा में बिहार में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के तैयारी को लेकर बैठे है, हम लोगों का उद्देश्य एक ही है कि हम लोग अपने गठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह को सर्वाधिक मतों से जीताकर सीवान की जनता की तरफ से बिहार विधान परिषद् में नेतृत्व करने के लिए भेजे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 03 21 at 8.53.29 PM

आज बिहार में एनडीए सरकार के होने के नाते बिहार के हर वार्ड हर पंचायत का चौमुखी विकास हुआ है साथ ही साथ त्रिस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि के रूप में महिला,पिछड़ा , अतिपिछड़ा, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति वर्ग के लोगो को भी प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है.सात निश्चय योजना के तहत गली नली, शुद्ध पे जल का व्यवस्था गांव के गली गली किया गया है,हमारी सरकार राज्य के सभी पंचायत प्रतिनिधियो को सम्मान मिले उसका ख्याल कर रही है,पंचायत प्रतिनिधि, वार्ड सदस्य,पंचायत समिति के सदस्य, मुखिया सारे लोगो की सुरक्षा हमारी राज्य की करने के लिए तात्पर्य है.

WhatsApp Image 2022 03 21 at 9.21.23 PM

वही जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में सीवान में एनडीए पूर्ण रूप से मजबूत व अटूट है, उन्होंने उपस्थित जदयू के एक एक कार्यकर्ताओं से अपील किया की एनडीए प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह को आगामी होने वाले मतदान में चार अप्रैल को अपने अपने पंचायत के प्रतिनिधियों को वोट कराने का कार्य करे. एक सवाल केेे जवाब मेंं उन्होंने कहा कि पार्टी विरोधी कार्य किसी भी नेता या कार्यकर्ता द्वारा किए जाने पर पार्टी उसके विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी.वही बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री डॉ. महाचंद्र प्रसाद सिंह, जदयू के प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज कुमार सिंह, विधायक श्री कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, देवेश कांत सिंह, कृष्ण कुमार सिंह मंटू, एनडीए प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव, पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव, मिथिलेश तिवारी, व्यास देव प्रसाद,रामायण मांझी, हेम नारायण साह,कमला कुशवाहा, अभय सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय, जेडीयू अध्यक्ष उमेश ठाकुर, चंद्रकेतु सिंह, नंद प्रसाद चौहान, अभिमन्यु सिंह,पूनम गिरी, सूरज गुप्ता, आभा देवी अनुराधा गुप्ता, अनुराधा गुप्ता, रंजना श्रीवास्तव, शुशीला देवी, योगेंद्र सिंह, ब्लॉक प्रमुख मनोज कुमार सिंह,वीरेंद्र कुशवाहा,मुकेश सिंह बंटी,बबलू साह सहित एनडीए के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे.