पटना: बिहार के पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी ने मंगलवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैं सरकार का हिस्सा तो हूं परंतु NDA में शामिल नहीं हूं. ताजा हालात बता रहे हैं कि मुझे राजग गठबंधन से बाहर कर दिया गया है. फिलहाल मैं कुछ भी नहीं बोल सकता हूं, मेरा इशारा समझिए. फेसबुक लाइव के द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीआइपी प्रमुख सन ऑफ मल्लाह ने इशारों ही इशारों में बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि मैं शाहरुख खान नहीं दिखता, बीजेपी मेरी ताकत देखकर खुद मेरे पास आई थी. इसके अलावा सहनी ने लालू, मायावती, मुलायम और रामविलास पासवान को जनता को हक देने वाला नेता बताया।
अपने फेसबुक लाइव के दौरान मुकेश सहनी ने कहा कि कहानियां इतनी लंबी है कि पूरी एक फिल्म बन जाएं. उन्होंने आगे कहा कि मैं किसी के पास नहीं गया था, डेढ़ साल पहले 11 सीट और एक एमएलसी का ऑफर देकर मुझे एनडीए में शामिल कराया गया था. लेकिन आज वह सीट भी हमसे ले ली गई. सहनी ने आगे कहा कि मैं शाहरुख खान नहीं दिखता, मेरी ताकत देखकर मुझे साथ लिया गया था. मुसाफिर पासवान के निधन के बाद ही भाजपा को अपनी मंशा साफ कर देनी चाहिए थी. उन्होंने आगे कहा कि चार महीने से हमें सांसद और विधायक के द्वारा बेइज्जत कराया जा रहा है. एमएलसी प्रत्याशियों के ऐलान के समय भी मुझसे नहीं पूछा गया. मुझे और मांझी जैसे ईमानदार नेताओं को दरकिनार किया गया।
वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने फेसबुक लाइव के दौरान कहा कि भाजपा सांसद ने फोन कर कहा था कि यूपी चुनाव लड़कर तुमने पाप किया. इसके लिए तुम्हें प्रायश्चित करना होगा. प्रायश्चित करने के लिए बोचहां में भाजपा का प्रचार करना होगा. सहनी ने आगे कहा कि अगर यह पाप है तो मैं इसे हजार बार करूंगा. वहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर फूलन देवी और निषादों के अपमान का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि निषादों को लिए आरक्षण केंद्र सरकार से ही मांगा जाएगा, इसके लिए राहुल गांधी के पास तो जाएंगे नहीं।
सन ऑफ मल्लाह ने कहा कि मुझे अफसोस हो रहा है कि उस दिन यदि लालू जी की बात मान लेते तो यह दिन नहीं देखना पड़ता। RJD की तरफ से चार-चार मंत्री और डिप्टी सीएम बनाने का ऑफर था, हमने उसे ठुकरा दिया। 12 राज्यपाल कोटे से 6 एमएलसी बनना था, मुझे मिलना था, उसे भी मैंने ठुकरा दिया। हमने NDA पर भरोसा जताया, हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा जताया, लेकिन आज क्या हो रहा है, यह सब आपके सामने है।
 
            
 
		
 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													