सिवान: जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव मंगलवार को दारौंदा पहुंच पीड़ित परिवार से की मुलाकात

0

परवेज अख्तर/सिवान: जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव बुधवार को दारौंदा पहुंचे और कटवार निवासी दशरथ मांझी से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहाकि अगर इस मामले में पुलिस सभी आरोपितों को गिरफ्तार नहीं करती तो पार्टी इसके लिए आंदोलन करेगी। उन्होंने कहाकि अब बिहार में बदमाशों और दबंगों के बीच कानून का भय नहीं है। बिहार के हालात ठीक नहीं हैं। जिले में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हुई है। पप्पू यादव ने कहाकि बिहार दिवस पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसका इस्तेमाल किसी अच्छे काम में किया जा सकता था। केंद्र साकार एक तरफ बेटी-पढ़ाओ और बेटी-बचाओ का नारा दे रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ राम रहीम को सुरक्षा दे रही है। बिहार सरकार महिला सशक्तिकरण को लेकर काफी ढोल पीट रही है इसके बावजूद भी राज्य में रेप-बलात्कार जैसे घटनाओं पर अंकुश लगा पाना सरकार के कानून व्यवस्था से परे है। बिहार में 40 लोगों की शराब से मृत्यु हो गई और पुलिस ने चुप्पी साध रखी है। बता दें कि दारौंदा थाना क्षेत्र के ही कटवार गांव में होलिका दहन स्थल के विवाद को लेकर हुई मारपीट में बीच बचाव करने आई दशरथ मांझी की पुत्री की मौत हो गई थी।