परवेज अख्तर/सिवान: बिजली कंपनी की टीम ने बिजली चोरी के विरुद्ध चलाये गये छापामारी अभियान में क्षेत्र के देवरिया गांव में छापेमारी के दौरान अवैध तरीके से बिजली का उपयोग करने के मामले में तीन व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. थाने मे दिए गये आवेदन मे बिजली विभाग के कनीय विधुत अभियंता नीरज कुमार ने कहा है कि थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी स्व.हनीफ अंसारी के पुत्र मुख्तार अंसारी के परिसर का जांच किया गया. जांच के क्रम में पाया गया कि इनके परिसर में मीटर के पहले एलटी सर्विस तार मे अवैध रूप से टीका फसाकर बाईपास कर अपने परिसर मे विधुत उर्जा का चोरी कर रहे थे.
इससे विद्युत चोरी के बजह से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 19 हजार 346 रुपये का जुर्माना लगाया गया है. दूसरा मामला देवरिया गांव के ही रिखाई महतो के पुत्र शिवनाथ प्रसाद के द्वारा एनबीपीडीसीएल के एलटी सर्विस लाइन में टोका फसा कर खेत पटवन कर रहे थे. इस विद्युत ऊर्जा की चोरी से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 24 हजार 157 रुपया की क्षति हुई है. तीसरा मामला देवरिया गांव के ही अमरजीत सह के पुत्र बिट्टू साह के द्वारा एनबीपीडीसीएल के एलटी सर्विस लाइन में टोका फसा कर घर में बिजली जला रहे थे. इनके विद्युत चोरी के वजह से नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को 23 हजार 235 रुपये का जुर्माना लगाया गया है.