गुठनी: भूमि-विवाद में अधेड़ की पीटकर हत्या, भाई-बेटी की स्थिति गंभीर

0

दो पट्टीदारों के बीच हुयी मारपीट में दोनों पक्ष से एक दर्जन है घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के सेमाटार गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच हुयी भीषण मारपीट में एक व्यक्ति की मौत गोरखपुर मेडिकल कालेज अस्पताल पहुंचते पहुंचते हो गयी. जबकि उसके बड़े भाई और बेटी की स्थिति नाजुक बनी हुयी है. मारपीट में मौत का शिकार हुआ व्यक्ति सेमाटार गांव निवासी स्व. रामतीर्थ मिश्रा का पुत्र रामदयाल मिश्र (45) है. रामदयाल मिश्र के बड़े भाई नागेंद्र मिश्र, विवेक मिश्र व बेटी श्रुति कुमारी की स्थिति नाजुक है. जिनका इलाज गोरखपुर मेडिकल कालेज में चल रहा है. वहीं दूसरे पक्ष से भी पारस मिश्र, अरविंद मिश्र, निर्मल मिश्र, रजनीश मिश्र व खुशबू कुमारी घायल है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिनको गुठनी पीएचसी से प्राथमिक इलाज के बाद सीवान रेफर किया गया था. रामदयाल मिश्र की मौत की खबर ज्योंहि गांव में पहुची त्योंही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. रामदयाल के शव को लेकर परिजन बुधवार देर रात्रि गुठनी थाना पहुंचे और शख्त करवायी की मांग की. थानाध्यक्ष अभिमन्यू कुमार ने गुरुवार सुबह शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये सीवान सदर भेजा और परिजनों को आश्वस्त किया कि आरोपितों को सीघ्र गिरफ्तार कर लेंगे. रामदयाल मिश्र घर के कमाऊ सदस्य व व्यवहार कुशल व्यक्तित्व के धनी थे उनको परिवार का मणि कहा जाता है. उनकी पत्नी सुनीता देवी उनकी मौत से सदमे में है और रोते रोते बेहोशी में चली जा रही है.