पटना: नालंदा में एक बार फिर भीड़ तंत्र ने एक व्यक्ति की पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया। घटना नालंदा थाना इलाके के नियमतनगर गांव की है, जहां बुधवार को बैटरी चोरी के संदेह में एक व्यक्ति मॉब लिंचिंग का शिकार हो गया जबकि दूसरा घायल है और उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक़ भीड़ ने पीट-पीटकर एक की जान ले ली। मारपीट के बाद दो लोगों को नालंदा थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया था, मगर एक की हालत काफी गंभीर थी जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान कारू कुमार की मौत हो गई और मनीष कुमार बुरी तरह के जख्मी है। जिसे पुलिस अपने कब्जे में लेकर इलाज करा रही है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि नियमत नगर गांव के निवासी सोनू कुमार के ऑटो से बैटरी की चोरी कर ली गई थी। मनीष कुमार गांव में किराए पर रहता था। चोरी के संदेह में मनीष के माध्यम से कारू को ग्रामीणों ने बुलाया। दोनों के पास से चोरी की बैटरी बरामद की गई। इसके बाद भीड़ ने दोनों की जमकर पिटाई कर दी।
एक दिन पहले मोहम्मद एजाज नामक युवक के ऑटो से भी बैटरी चोरी हुई थी। मारपीट के बाद दोनों को जख्मी हालत में सिलाव पीएचसी ले जाया गया जहाँ से बेहतर इलाज के लिए नालंदा थाना पुलिस के सहयोग से बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेजा गया। जहां कारू कुमार की मौत हो गई। कारू हरनौत का रहने वाला है और इसके पिता की कबाड़ी का दुकान दीपनगर इलाके में है।
राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच में जुट गई है। घटना में संलिप्त लोगों की पहचान कर पुलिस कार्रवाई की जा रही है।