बिहार दिवस समारोह में शामिल 300 बच्चों के बीमार होने का मामला…..मंत्री ने दिए जांच के आदेश

0

पटना: पटना के गांधी मैदान में आयोजित बिहार दिवस समारोह में शामिल 300 से अधिक बच्चे बीमार हो गए थे। कार्यक्रम के अंतिम दिन बच्चों में कमजोरी, चक्कर आना, सिर व शरीर दर्द, बुखार, उल्टी एवं दस्त की शिकायत मिली थी। बुधवार शाम को कुछ बच्चे बीमार हुए जिनकी संख्या गुरुवार को सैकड़ों में पहुंच गई। घटना के बाद गांधी मैदान में बने अस्थायी अस्पताल में 157 बच्चों का पंजीयन कराकर इलाज कराया गया। बच्चे कैसे बीमार पड़े? यह अभी साफ नहीं हो सका है। शुक्रवार को मामले ने तूल पकड़ लिया है। मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सभी बच्चे स्वस्थ होकर घर चले गए हैं। अब कोई अस्पताल में भर्ती नहीं है। मंत्री ने कहा कि मामले को लेकर मजिस्ट्रेट स्तर की जांच के आदेश दिए हैं। जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बच्चों ने कहा कि बुधवार शाम को नाश्ते में खाजा-गाजा दिया गया है। खाने के बाद से कमजोरी, उल्टी और चक्कर आने लगा। इधर, जिन बच्चों ने बुधवार की रात पनीर और चने की दाल की सब्जी खाई उनकी हालत गुरुवार की सुबह बिगड़ी। इतना ही नहीं, पानी पीकर भी कुछ बच्चों ने अस्वस्थ होने की बात कही। टैंकर में भरा पानी बोतलों में भरकर बच्चों को दिया गया था।

बच्चों के सोने के लिए जमीन पर व्यवस्था की गई थी। वहां के पंखे भी खराब होने की शिकायत मिली थी। बच्चों ने बताया कि परीक्षा के नाम पर उन्हें सुबह तीन बजे जगा दिया गया था। नाश्ते में चावल, भुजिया, सलाद, पापड़ पूरी-सब्जी, दोपहर में दाल, और मिठाई दी गई थी। सलाद खुले में गर्मी में रखने के कारण सड़ा जैसा लग रहा था। बच्चों के बीमार होने का कारण गलत खानपान, गर्मी और अशुद्ध पानी के अलावा नींद पूरी नहीं होना बताया गया।गर्मी के कारण कुछ बच्चों की तबीयत खराब हुई है।