भूमि विवाद के चार मामलों का हुआ निष्पादन
परवेज अख्तर/सिवान: शनिवार को हुसैनगंज थाने में आयोजित जनता दरबार की मॉनिटरिंग करने सीवान एसडीएम रामबाबु बैठा पहुंच गये. प्रत्येक शनिवार को थानों पर होनेवाले को जनता दरबार में तीव्र गति से भूमि विवादों का निबटारा कराने के डीएम के निर्देश पर सदर एसडीएम राम बाबू बैठा पहुंचे थे. भूमि विवाद के मामले के निपटारे को लेकर शनिवार को जनता दरबार का आयोजन कर भूमि विवाद के मामलों का निपटारा करने हेतु हुसैनगंज सीओ सुनिल कुमार, बीडीओ राकेश कुमार चौबे, थानाध्यक्ष राम बालक यादव व आरओ जनता दरबार में आने वाले फरियादियों की समस्याओं को सुन रहे थे.
वहीं एसडीएम की देखरेख में हुसैनगंज अंचल क्षेत्र से आठ मामलों में कुल चार भूमि विवादों का निपटारा किया गया. वहीं चार में नोटिस किया गया. एसडीएम द्वारा जनता दरबार में आये विभिन्न मामले खासकर भूमि से संबंधित विवादों का अनुश्रवण करते हुए कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी को कई दिशानिर्देश भी दिया. एसडीएम ने चौकीदारों को उनके दायित्वों का बोध कराते हुए कहा कि जितने भी नोटिस आपको मिलता है उसका तामिला कराकर समय से थाने में सूचना दें. अगले माह के जनता दरबार में उक्त दायित्वों की समीक्षा की जायेगी.