परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमसिकरी गांव में शुक्रवार की रात्रि दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. जिसमें एक पक्ष के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की पहचान जमसिकड़ी गांव निवासी जनार्दन सिंह, धुरंधर सिंह और मधु देवी के के रूप में की गई. घटना के संबंध में जनार्दन सिंह ने बताया कि मेरे ही गांव का युवक एक व्यक्ति को पकड़ कर लाया हुआ था और उसे पीट रहा था. मैं लाठी के सहारे रोड पर टहल रहा था. तभी उसने कहा कि आप अपना लाठी दीजिए इसे पीटना है. मैंने कहा कि नहीं उसे छोड़ दीजिए, मैं अपना लाठी नहीं दे सकता. जिसके बाद वह आग बबूला हो गया. वह जिस व्यक्ति को पकड़ कर पिट रहा था उसे छोड़ दिया और मुझे मारने और पीटने लगा. इसके बाद हल्ला हंगामा सुन मेरे परिवार के धुरंधर सिंह और मधु देवी बीच बचाव के लिए आई तो उन्हें भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.
जहां स्थानीय लोगों के द्वारा हम लोगों को बचाया गया और हम लोग अपने घर चले गए. रात्रि 11:00 बजे उसी व्यक्ति द्वारा दरवाजे पर जाकर गाली गलौज किया जा रहा था जब हम लोगों ने इसका विरोध किया तो फिर पुनः उस व्यक्ति द्वारा हमें जमकर पीटा गया. जिसमें हम लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां स्थानीय लोगों द्वारा हम तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराने के लिए लाया जा रहा था तब तक जान से मारने की नियत से उसने हवाई फायरिंग कर दिया. जिसमें सभी लोग बाल-बाल बच गए. घायल जनार्दन सिंह ने यह भी कहा कि हम लोग का इसमें कोई कसूर नहीं है और हमारा कोई पुराना दुश्मनी भी नहीं है. लेकिन हमने केवल गलती यह किया कि उस व्यक्ति को मारने के लिए अपना लाठी नहीं दिया. जीसके बाद हम तीनों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया है. इधर तीनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जहां चिकित्सकों द्वारा तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है.