परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री कचहरी स्थित मां काली मंदिर में चोरों ने मुकुट सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली है. घटना शनिवार की रात्रि की बतायी जाती है. चोरों ने जिस मंदिर में घटना को अंजाम दिया है, उसके एक ओर रजिस्ट्री कचहरी है, जबकि दूसरी तरफ न्यायिक पदाधिकारियों का आवास है. यह क्षेत्र हाइ सेक्यूरिटी जोन में आता है. रजिस्ट्री कचहरी में भी रात में गार्ड रहते हैं. दशकों पुराने मंदिर से श्रद्धालुओं का आस्था जुड़ा है. घटना के बाद लोगों से मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों को लेकर चिंता और आक्रोश दोनों है. इधर चोरी के घटना की जानकारी तब हुई जब रविवार की सुबह मंदिर के पुजारी मंदिर का कपाट खोल सुबह की पूजा करने गए.
देखा कि मां काली की प्रतिमा से मुकुट गायब है. शोर मचाते हुए पुजारी ने घटना की जानकारी आसपास के लोगों को देते हुए मंदिर समिति को भी दिया. जहां मंदिर समिति के सदस्य घटना स्थल पर पहुंचे इसकी जानकारी पुलिस को दी. चोरी की सूचना के बाद लोगों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पयी. पुजारी ने बताया कि मंदिर का दरवाजा तोड़कर चोरों ने घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने मुकुट के साथ अन्य सामानों के चोरी जाने की बात बतायी. पुलिस अज्ञात चोरों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष जयप्रकाश पंडित ने बताया कि जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी.