छपरा: मशरक के दुरगौली गांव के एक युवक की 27 मार्च को तमिलनाडु में समुद्र में डुबने की खबर से गांव समेत परिजनों में मातम छाया हैं। युवक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में परीक्षा देने गया था सोमवार तक युवक की समुद्र में खोजबीन जारी है। मामला है कि दुरगौली गांव निवासी बृजकिशोर पांडेय का 23 वर्षीय पुत्र नितेश कुमार जो सिलीगुड़ी में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में अप्रेंटिस में था उसी में फाइनल की परीक्षा देने तमिलनाडु के तिरुवल्लुवर गया जहां अपने मौसी के यहा ठहरा उसी दौरान वह घूमने के दौरान समुद्र में नहाने चला गया जहां ज्वार भाटा की लहर में डूब गया।
घटना की सूचना मिलने पर परिजनों समेत गांव में मातम छा गया। परिजनों ने छपरा भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी की मदद से वहा के प्रशासन से युवक की खोजबीन जारी करने का आग्रह किया हैं जिस पर सांसद के द्वारा वहा के डीएम और एसपी से बात कर खोजबीन युद्ध स्तर पर चालू करने का प्रयास किया गया है। इधर गांव में सोमवार को मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने पहुंच परिजनों को ढांढस बंधाया। युवक के पिता बढई का काम करते हैं वही युवक तीन भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा हैं।