पटना: बिहार में भ्रष्ट पदाधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसियों की कार्रवाई जारी है। ताजा खबर मोतिहारी से है जहां एक कार्यपालक अभियंता के खिलाफ निगरानी ब्यूरो की छापेमारी चल रही है। मोतिहारी भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मधुकर मंडल के ठिकानों पर छापामारी चल रही है। बुधवार को सुबह निगरानी विभाग का छापेमार दस्ता इंजीनियर मधुकर मंडल के मोतिहारी स्थित सरकारी आवास पर पहुंचा। छापेमार टीम ने इंजीनियर के आवास और कार्यालय को अपने कब्जे में ले लिया।
निगरानी की अन्य टीम मंडल के पटना के कुम्हरार स्थित घर और भागलपुर के पीरपैंती स्थित मकान पर भी पहुंची। दोनों घर बंद मिले हैं। मजिस्ट्रेट बुलाकर दोनों घरों को खुलवाने की प्रक्रिया जारी है।
पटना में इंजीनियर मधुकर मंडल ने भव्य मकान बनाया है।
जानकारी मिल रही है कि इंजीनियर के मोतिहारी आवाज से 4.5 लाख नगद और संपत्ति के अन्य कागजात मिले हैं। इंजीनियर मंडल पर निगरानी विभाग में आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। इसी के तहत उसके विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।