परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के बसावं गांव में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच बुधवार की सुबह हुई मारपीट में घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मृतक बसावं गांव के तारकेश्वर सिंह का पुत्र प्रफुल्ल कुमार (30) के घायल भाई पंकज कुमार द्वारा गुरुवार को सिवान नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी को दिए फर्द बयान पर बसंतपुर थाना में कांड संख्या 132/22 दर्ज की गई है. बयान में कहा गया है कि बुधवार की सुबह अपने पुराने घर से नए मकान पर जा रहा था. तभी एक बाइक पर सवार होकर मेरे ही गांव के मनु कुमार उर्फ बनरी व उसका भाई अमितेश कुमार उर्फ सिकरी आये व गाली देते हुए मुझे पकड़ने के लिए दौड़े.
तब मैं भागा तो मनु ने लोहे के दाब को उल्टा कर मारा. जिससे मेरे बाएं हांथ के अंगूठा पर चोट लगा. चिल्लाने पर पहुंचे मेरे बड़े भाई प्रफुल्ल पर मनु व अमितेश ने लोहे के दाब से प्रहार कर सर फोड़ दिया. उसके बाद मेरी माँ आशा देवी बचाने आई तो मनु की चाची, मां समेत तीन महिलाओं ने मिलकर उनके साथ भी मारपीट की. बसंतपुर सीएचसी से रेफर होने के बाद सिवान सदर अस्पताल में मेरे भाई प्रफुल्ल की मौत हो गई. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया की पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए नामजद अभियुक्त मनु कुमार व अमितेश कुमार को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनो को पुलिस अभिरक्षा में गुरुवार को जेल भेज दिया गया.