सिसवन: चैनपुर के भदौर गांव के एक घर से नगदी, जेवर सहित छह लाख की संपत्ति कि चोरी

0
chori

परिजनों को दरवाजें में बंद कर चोरों ने दिया घटना का अंजाम

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन चैनपुर ओपी के भदौर गांव निवासी उमेश भारती के घर में घुसकर अज्ञात चोरों ने बुधवार कि रात लाखों रुपये के आभूषण एवं नगदी पर हाथ साफ कर दिया. इस घटना की जानकारी परिजनों को शुक्रवार कि प्रात: लगभग तीन बजे हुई. घटना की जानकारी होते ही परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर ओपी पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है. घटना के संबंध में पीड़ित स्थानीय गांव निवासी उमेश भारती ने बताया कि मैं बुधवार की देर रात खाना खाकर अपने घर में सो गया तथा बगल वाले कमरे में मेरी बेटी सोई थी. गुरुवार की सुबह करीब 3 बजे शौच जाने के लिये दरवाजा खोलना चाहा तो दरवाजे के बाहर से कुंडी लगा था. तब चिल्लाकर लोगों को बुलाया. गांव के लोगों ने दरवाजा खोला. घर से जब बाहर निकला तो देखा कि चोरों ने बारी-बारी से तीन कमरों का ताला तोड़कर घर में रखें गोदरेज कि अलमारी एवं बक्सा तोड़कर उसमें रखा सोने-चांदी के गहने जिसमें मंगटीका, मंगलसूत्र, चैन, तीन अंगुठी, गले का हार, तीन कान का झुमका, दो पाजेब, तीन डरकस, तीन बाजुबंद एवं अन्य किमती सामान चुरा लिया था. पीड़ित ने चोरी गई गहने कि कीमत लगभग छह लाख रुपये के करीब बताया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बीते एक महिने में चोरी की तीन घटना, लोगों ने पुलिस गश्ती पर उठाया सवाल

ग्रामीणों का कहना है कि बीते एक महिने में ओपी क्षेत्र में चोरी की तीन घटना हो चुकी हैं. बताया कि महीने में पहली चोरी कि घटना चैनपुर स्थित टायर दुकान में हुई थी, जहां से चोरों ने 20 हजार रुपये का टायर चुरा लिया था. दूसरी चोरी चैनपुर स्थित स्टेट बैंक कि सीएसपी में हुई थी. जिसमें चोरों ने बैंक के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ बैंक में रखें प्रिंटर मशीन सहित अन्य सामान की चोरी कर ली थी. तीसरी घटना भदौर गांव की है. ऐसे में पुलिस गश्ती पर सवाल खड़ा हो रहे है. आखिर एक महीने में तीन अलग-अलग जगहों से चोरी हो चुकी है पर किसी में गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है. इधर पुलिस का दावा है कि चोरों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.