मैरवा में दोहरे हत्याकांड में दो महिला सहित नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

0

दो आरोपियों को हथियार के साथ पुलिस ने कर लिया है गिरफ्तार

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के छेनी छापर गांव में गुरुवार की सुबह मामूली विवाद में गोली मारकर पिता व पुत्र की हत्या करने के मामले में मृतक के पुत्र मकसूदन दूबे ने दो महिलाओं सहित 9 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें मैरवा पुलिस ने मौके पर ही हथियारों के साथ वीरेंद्र दुबे एवं बृजेंद्र दुबे को गिरफ्तार कर लिया. शेष अन्य की गिरफ्तारी लिए छापेमारी जारी है. सभी नामजद आरोपी गांव के ही बताए जाते हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 04 07 at 9.32.55 PM 1

मकसूदन दुबे ने अपने दिए आवेदन में घटना का कारण पूर्व में हुए विवाद को बता रहे हैं. बतादें कि गुरुवार की सुबह लगभग 8:00 बजे एक दिन पहले ड्राइवर से हुए बकझक को लेकर पूछताछ करने गए वीरेंद्र दुबे व योगेंद्र दुबे के बीच मारपीट हो गई. जिसके बाद वीरेंद्र दुबे ने अपनी लाइसेंसी राइफल निकाल कर फायर झोंक दिया. जिसमें योगेंद्र दुबे एवं उसके छोटे पुत्र आदित्य दुबे की गोली लगने से मौत हो गई. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने कहा कि सभी नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है, शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी.