परवेज अख्तर, सिवान:- शहर में नाले की सफाई करने के दौरान गुरुवार को मीट व्यवसायी और नप के वाहन प्रभारी के बीच मारपीट हो गई। जिसमें मीट व्यवसायी ने वाहन प्रभारी विजय कुमार पासवान की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई में विजय पासवान के बाएं कंधे सहित शरीर के अन्य भागों में चोट है। घायल को लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की जानकारी मिलते ही महादेवा ओपी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। घटना के बारे में बताया जाता है कि नगर परिषद के कर्मी एवं वाहन प्रभारी विजय कुमार पासवान शहर में नाला की पानी सड़कों पर आ जाने से नाला की सफाई करा रहे थे। दुकानों के आगे लगे स्लैब को जेसीबी से हटवाकर नाला की सफाई करा रहे थे। तभी डीडीसी आवास के सामने मुर्गा विक्रेता द्वारा लगाएं दुकान एवं स्लैब को हटाने से मना किया किया गया और जेसीबी चला रहे ड्राइवर संतोष कुमार पाठक एवं वाहन प्रभारी विजय कुमार पासवान के साथ गाली-गलौज करने लगा। तभी विजय कुमार पासवान जेसीबी से नीचे उतरे तो मुर्गा विक्रेता के बकझक होने लगी। देखते ही देखते दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष के पति धनंजय सिंह, प्रधान लिपिक ने कर्मी के स्वास्थ्य की जानकारी सदर अस्पताल पहुंचकर लिया। इस मामले में नप कर्मी जो गया के रहने वाले विजय कुमार पासवान ने मुर्गा विक्रेता मो. याकूब के खिलाफ एफआईआर का आवेदन महादेवा ओपी को दिया है। इस मामले में एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि दूसरा पक्ष दुकानदार मो याकूब ने भी महादेवा ओपी में काउंटर केस के लिए आवेदन दिया है। दोनों तरफ का आवेदन स्वीकार किया है। इस मामले में इंस्पेक्टर जांच कर रहे हैं। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
मुर्गा कारोबारी ने नप के कर्मी को पीटा
विज्ञापन