विशेष टीम के सदस्य आरोपियों के घर सहित संदिग्ध ठिकानों पर कर रहे छापेमारी
परवेज अख्तर/सिवान: एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर हुए हमले के मामले में रईस खान ने आठ लोगों को नामजद आरोपित किया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सारण रेंज के डीआईजी रविंद्र कुमार व एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने संबंधित थानाध्यक्षों के साथ समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में एक बैठक कर क्राइम कंट्रोल करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए निर्देश जारी किया था. जिसके बाद वरीय पुलिस पदाधिकारी व एसआईटी की टीम ने बुधवार की रात्रि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी किया. छापेमारी के दौरान पुलिस को क्या कामयाबी मिली इस संबंध में कुछ भी जानकारी देने से पुलिस परहेज करती दिख रही है.
बताते चले कि बीते सोमवार की रात्रि तकरीबन 11:30 बजे एमएलसी प्रत्याशी रईस खान शहर के पुरानी किला मोड़ स्थित अपने कार्यालय से चुनावी प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अपने तीन से चार वाहनों के काफिले के साथ अपने गांव सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर लौट रहे थे. अभी वह हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुअल गांव के समीप पहुंचे ही थे तब तक अपराधियों ने उनके काफिले पर अंधाधुन गोली चलाना शुरु कर दिया. जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे. लेकिन उनके दो अन्य समर्थक सहित छह लोग घायल हो गए जबकि एक अन्य की मौत हो गई थी. इसी मामले को लेकर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है. वहीं पुलिस उठाए गये लोगों को गोपनीय जगह रखकर पूछताछ कर रही है. साथ ही उसकी निशानदेही पर लगातार छापेमारी में जुटी है.