परवेज अख्तर/सिवान: जिला मुख्यालय सहिसत महाराजगंज अनुमडंल मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों मे माहे रमजान के पहले जुमा पर शहर के पुरानी बाजार स्थित शाही जामा मस्जिद व नखास चौक स्थित छोटी मस्जिद समेत अन्य मस्जिदों में रोजेदार और नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी. मस्जिदों में मुस्लिम भाईयों ने मुल्क की अमन चौन, देश की तरक्की और आपसी भाईचारिगी दुआएं मांगी. महिलाओं ने घरों में नमाज अदा की. अहले सुबह रोजेदारों ने सहरी कर रोजा शुरू किया. फिर दोपहर विभिन्न मस्जिदों में पहुंचकर जुमा कि नमाज अदा की. साढ़े 12 बजे से ही शाही जामा मस्जिद व छोटी मस्जिद में नमाजियों की भीड़ जुटने लगी थी.
अजान शुरू होने तक पूरा मस्जिद नमाजियों से भर गया.भीड़ की वजह से कई नमाजियों ने मस्जिद के बाहर परिसर में नमाज अदा कर दुआ मांगी. शाही जामा मस्जिद में इमाम मो. इसरारुल हक ने नमाज पढ़ाया. वही नखास चौक स्थित छोटी मस्जिद के इमाम मौलाना जहांगीर हसन ने जुमा कि नमाज पढ़ाया.इसके अलावा टेघड़ा, पोखरा,शाहपुर, गौर, रुकुन्दीपुर, बेलदारी टोला आदि मस्जिदों में नमाजियों की भीड़ जुटी.इस मौके पर इमाम और मौलानाओं ने तकरीर पेश किये. रमजान के पहले जुमे की नमाज को लेकर नमाजियों को परेशानी न हो इसके लिए मस्जिदों में खासा इंतजाम किये गये थे. इसके बाद इफ्तार की तैयारी शुरू हो गयी. यानि कुल मिलाकर शुक्रवार को पूरा दिन मुस्लिम समुदाय के लोगों का पुरा दिन इबादत में बीता. खासकर नन्हें-मुन्हें नमाजियों में उत्साह दिखा.