परवेज अख्तर/सिवान : शहर के जेपी चौक स्थित शिष्य पब्लिक स्कूल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। इसमें बच्चों ने राधा-कृष्ण, वासुदेव, सुदामाआदि का रूप धारण को अपनी कला का प्रदर्शन किया। इसमें वासुदेव द्वारा अपने पुत्र श्रीकृष्ण को कंस के दुराचार से बचाने के लिए यमुना पार नंद के यहां पहुंचाने का दृश्य दर्शाया गया। इसके अलावा अन्य झांकियां सजाई गई तथा कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। प्राचार्य नीलम वर्मा और शिक्षकों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। स्कूल में हुआ जन्माष्टमी समारोह का आयोजन महादेवा रोड स्थित जेके कांवेंट हाई स्कूल एवं रेड रोज कोचिंग के प्रांगण में कृष्ण जन्मोत्सव समारोह का उद्घाटन प्राइवेट स्कूल एंड चिलड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात चंद एवं सचिव शिवजी प्रसाद ने किया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य ई. सचिन राज ने किया। इस कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार परिणिता, अवनि, अपूर्व, स्वाति को मिला वहीं दूसरे पुरस्कार की विजेता सुदामा कृष्ण नाटक के प्रतिभागी प्रिया, शाहिल, नीरज, आदित्य, प्रेम रहे। इस कार्यक्रम के अन्य प्रतिभागियों में अराध्या, प्रान्सी ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज, शालिनी, ममता, प्रिया, प्रीति, आशा देवी का अहम योगदान रहा।