पटना: खगड़िया में वाहन जांच के दौरान उत्पाद पुलिस टीम ने एक गाड़ी से 20 लाख कैश जब्त किया है। साथ ही वाहन चालक समेत दो युवकों को भी हिरासत में लिया है। मामला मुफ्फसिल थाना इलाके के जुबली पेट्रोल पम्प के पास का हैं। इधर उत्पाद पुलिस प्रारंभिक कार्रवाई के बाद कैश के साथ दोनों युवकों को मुफ्फसिल थाना को हैंडओवर कर दिया है। हिरासत में लिए गए दोनों युवक यूपी के रहने वाले हैं।
पुलिस ने बताया कि सुयश श्रीवास्तव नाम का युवक खुद को मिश्रीलाल प्राइवेट कंपनी का अकॉन्टेन्ट बता रहा है। पूछताछ में सुयश श्रीवास्तव ने बताया कि वह कंपनी का कैश लेकर औरंगाबाद से मुंगेर जा रहा था। औरंगाबाद में ही कंपनी के लिए वह काम करता है। हालांकि युवक के बयान में विरोधाभास है। लिहाजा पुलिस युवक के जवाब से संतुष्ट नहीं दिख रही है।
बता दें कि सदर अंचल अधिकारी को दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है। दंडाधिकारी के मौजूदगी में चार पहिया वाहन से रूपया से भरा एक काला बैग निकाला गया। जिसमें 5 सौ रूपये नोट के 40 बंडल कैश मिला है। मौके पर मुफ्फसिल थानाध्यक्ष के अलावा सदर इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे। इधर दंडाधिकारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है कि आखिर 20 लाख की राशि का कहां से आई है, कैश वैध है या अवैध। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।