युवक की शिनाख्त में जुटी पुलिस
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग के तिलसंडी गांव के समीप काली मंदिर के आगे मंगल सिंह के घर के पास स्थित बिजली के पोल में बाइक को टक्कर मारने से बाइक चालक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. करीब 38 वर्षीय अज्ञात बाइक सवार लाल रंग की शर्ट व भूरे पैंट पहने हुए है. चेहरा गोरा व कद लंबा है. पुलिस व प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद बाइक चालक के शव की पहचान नहीं हो सकी है. बताया कि रविवार को दोपहर में अज्ञात युवक अपनी बाइक से थाना क्षेत्र के बड़हरिया-तरवारा मुख्यमार्ग पर तरवारा की तरफ से बड़हरिया की तरफ आ रहा था. बाइक काफी तेज गति होने के कारण बाइक पहले एक पोल से टकरायी और फिर दूसरे पोल से टकराने के बाद बाइक सवार रोड पर फेंका गया व घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी.
ग्रामीणों का कहना है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी. आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े हुए घटनास्थल पर पहुंचे. लेकिन तबतक बाइक चालक की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के निर्देश पर एएसआई संदीप कुमार व पीएसआइ सोनम कुमारी आदि दलबल के साथ घटनास्थल पर अनजान शव को कब्जे में लिया. फिर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. ग्रामीणों कहना है कि सिर फट जाने से लगातार खून बहता जा रहा था. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद शव सदर अस्पताल सीवान में लावारिस हालत में रखा गया था, जहां पुलिस उसके परिजनों का इंतजार कर थी. संवाद प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी. पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे लेकर थाने में पहुंचाया.

















