परवेज अख्तर/सिवान: जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बलेथा बालचंदहाता गांव में शनिवार की रात्रि एक गरीब परिवार के झोपड़ी में असमाजिक तत्वों ने आग लगा दिया. जिसमें झोपड़ी के अंदर रखे तकरीबन हजारों की संपति जलकर राख हो गयी. घटना के संबंध में पीड़ित बालचंदहाता गांव निवासी दिलीप गोंड़ ने बताया कि मैं एक गरीब परिवार से हूं. केवल रहने के लिए एक रुम हैं. जिसमें परिवार को रहने में काफी परेशानी होती हैं. मेरे ही गांव के चंद्रमा सिंह चार वर्ष पहले मेरे पिता जी को गांव के ही नेमा बाबा के बगीचे में रहने के लिए झोपड़ी डलवाये थे.
जहां हमलोग रह कर गुजर बसर करते हैं. कुछ दिन पहले वहीं लोगों द्वारा बोला गया कि तुम्हारे पिता का देहांत हो गया है. अब तुम लोग यहां मत रहो. लेकिन जिनके जमीन में हमलोग गुजर बसर करते हैं, उन्होंने कहा कि नहीं तुमलोग यही रहो. जमीन मेरा हैं और तुम लोगों को दिक्कत भी है. हमलोग रह रहे थे कि बीते दिनों वहीं के एक व्यक्ति से विवाद हो गया. जिसमें मुझे उस व्यक्ति ने झूठा मुकदमा में फसाने के लिए आवेदन दिया था. जिसके डर से हम सभी वहां नहीं थे. तब तक शनिवार की रात्रि में मेरे झोपड़ी में आग लगा दिया. जिसमें मेरा हजारो की संपति जलकर राख हो गया. इधर पीड़ित ने भी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.