मानदेय पंद्रह हजार प्रति महीना देने की उठी मांग
परवेज अख्तर/सिवान: स्वतंत्र समाज पार्टी के बैनर तले रसोइया संघ ने अपने 14 सूत्री मांगों को लेकर बैठक किया. अध्यक्षता कर रहे स्वतंत्र समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमानंद गोंड़ ने कहा कि आये दिन बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार को रसोइयों का मानदेय पंद्रह हजार प्रति महीना करने पर विचार करना चाहिए. इसके साथ ही पेंशन का लाभ रसोइयों को मिलना चाहिए. वहीं रसोइयों के मानदेय में सरकार सिर्फ 150 रुपये की बढ़ोतरी की है. अब उन्हें पन्द्रह सौ की जगह सोलह सौ पचास रुपये मिलता है.
इतने में वे अपना खर्च भी नहीं चला सकते हैं. रसोइया संघ के प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र राम ने कहा कि हमलोगों की मांग जायजा है. सरकार को इस पर विचार करना चाहिए. रसोइया के चौदह सूत्री मांगों में रसोइया को 12 माह मानदेय देने, चतुर्थ वर्गीय श्रेणी का दर्जा देने, सेवा शर्त लागु करने, महिला रसोइयों को मातृत्व एवं विशेषवकाश देने, कार्यावधि के दौरान मृत्यु होने तथा सेवानिर्वित होने पर एक आश्रित परिवार को रसोइया के पद पर नियुक्ति किरने आदि शामिल है. मौके पर बलिराम गोंड़, जनार्दन गोंड़, हरेंद्र गोंड़, ओमप्रकाश पांडे, बच्ची देवी, शारदा देवी, विमला देवी, चमेली देवी, सरिता देवी, शांति देवी समेत अन्य रसोइया शामिल थी.