पटना: आज जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक शिकायत सुनकर भड़क गए। जिसके बाद उन्होंने तुरंत मुख्य सचिव को बुलावा भेज दिया। सीएम ने कहा कि मुख्य सचिव को बुलाओ। तुरंत मुख्य सचिव हाजिर हुए। इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि देखिए इस मामले को। इस फरियादी को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। लोक शिकायत में जाने पर इसे धमकी दिया जा रहा है। आप खुद इस मामले को देखिए और पता करिये कि कौन धमकी दे रहा।
दरअसल, फरियादी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर नहीं मिलने की शिकायत की थी। शख्स ने कहा कि हमने लोक शिकायत निवारण केंद्र में भी शिकायत की। एक बार गए इसके बाद वहां लोगों ने हमें धमकी देना शुरू कर दिया। इसके बाद हम वहां नहीं गये। यह शिकायत सुनते ही मुख्यमंत्री भड़क गये। फिर मुख्यमंत्री ने तत्काल राज्य के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को अपने पास बुला लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देखिए जरा क्या हो रहा है। सीएम ने कहा कि अगर कोई आवास मांगता है तो उसे धमकी कौन दे रहा है और यह मामला अगर लोक शिकायत निवारण में गया तो फिर उस पर पहल क्यों नहीं की गई।