एसटीएफ का जवान बन फल व्यापारी से उड़ा लिए 1.20 लाख

0
robbery

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के नगर थाना क्षेत्र के एमएम कॉलोनी समीप से होकर गुजरी बाइपास रोड में बुधवार की सुबह एक उच्चके ने खुद को एसटीएफ का जवान बता एक फल व्यापारी और उसके चालक से एक लाख 20 हजार रुपये उड़ा लिए और बड़ी आसानी से फरार हो गया। इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को हुई नगर थाना के पुलिस पदाधिकारियों ने मामले में जांच शुरू कर दी, लेकिन पीड़ित द्वारा थाने में कोई आवेदन नहीं दिया। बताया जाता है कि बसंतपुर निवासी अमरनाथ साह फल का व्यापार करते हैं इसके लिए वहां 15 साल से सिवान स्टेशन रोड स्थित फलमंडी से फल खरीदारी करते हैं। बुधवार को अमरनाथ साह अपने 407 पिकअप के चालक बलिस्टर के साथ सिवान केला की खरीदारी करने आए थे। खरीद कर वहां पूर्ण लौट रहे थे तभी एमएम कॉलोनी के पास एक व्यक्ति चलती ट्रक का दरवाजा खोल गाड़ी में चढ़ गया और अमरनाथ साह संग मारपीट करने लगा। उसने खुद को एसटीएफ का जवान बता गाड़ी को रोकने की बात कही और अमरनाथ साह के जेब में रखे रुपयों को निकाल लिया तथा चालक को अपने साथ पीछे लगे थाने की गाड़ी समीप चलने को कहा। चालक जैसे ही उसके साथ आगे बढ़ा उक्त अपराधी ने उसे अपने पॉकेट से 100 रुपये निकाल कर सामान लेकर आगे बढ़ने को कहा और फरार हो गया। जब चालक आगे बढ़ा तो वहां कोई गाड़ी नहीं थी जिस पर उसने वापस आकर इसकी जानकारी अमरनाथ साह को दी। इधर घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। जिस पर जांच को पहुंची पुलिस टीम ने सीसी कैमरा के फुटेज को देखा। जिसमें एक व्यक्ति गाड़ी में प्रवेश कर रहा है और उसने हरा कुर्ता पहने हुए है। वह थोड़ी देर में गाड़ी से चालक संग उतरता है और कुछ दूरी पर गायब हो जा रहा है। इस मामले में फल व्यापारी ने थाने में आवेदन नहीं देने की बात कही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali