पचरुखी: शादी समारोह में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर बवाल

0
  • भगदड़ के बीच जान बचा भागे दूल्हे ने बगल के गांव में ली शरण
  • मामला शांत हुआ तो बिन बाराती पुलिस की देखरेख में हुई शादी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी सहायक सराय थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार की रात शादी समारोह के दौरान आयोजित आर्केस्ट्रा में फरमाईशी गाना बजाने का खुमार इस कदर चढ़ा कि क्या बराती, क्या घराती सभी की पिटाई हो गई। दरवाजे पर लगी बारात में हंगामे के बाद भगदड़ के बीच दूल्हे को कौन पूछे? सब जान बचाकर इधर उधर भागते फिरे। इस बीच दूल्हे राजा भी वहां से खिसकने में भी अपनी भलाई समझे और अपने कुछ चंद साथियों के साथ भागकर बगल के गांव जा पहुंचे। आखिर उनके पास रास्ता ही क्या था, क्योंकि भगदड़ में कोई किसी को पहचाने की स्थिति में नहीं था। वहीं इस भगदड़ में जहां दोनों पक्षों के एक दर्जन से अधिक लोगों को चोट लगी है। वहीं कई लोग गम्भीर रूप से जख्मी भी हुए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हालांकि इसी बीच किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह बवाल पर काबू पाया और पुलिस के सहयोग से बगल के गांव से काफी मान-मनौवल के बाद दूल्हे को वापस लाया गया। जहां बिन बाराती पुलिस की देख-रेख में विवाह सम्पन्न हुआ। बता दें कि बुधवार की रात चांप टोला जितपट्टी में शादी समारोह में आर्केस्ट्रा का आयोजन हुआ था। बारात आन्दर थाना के नरेन्द्रपुर से आयी थी। इसी बीच फरमाईशी गीत को लेकर दोनों पक्षों के कुछ युवक आपस में भिड़ गये। विवाद इस कदर बढ़ा कि दोनों पक्षों के युवकों में मारपीट शुरू हो गई जिससे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी। इस घटना में दर्जनों लोग चोटिल हो गए। हालांकि इस मामले में किसी भी पक्ष ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस से नहीं की है।