परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के केवटलिया गांव के ग्रामीणों द्वारा बुधवार को एक पशु तस्कर को पकड़ पुलिस को सौंप दिया। पशु तस्कर को पकड़े ग्रामीणों में रंजन राय, राजकुमार कुशवाहा, रमेश माझी, राधेश्याम मिश्र, पिंटू राय, सुमीत प्रसाद ने बताया कि प्रतिदिन पशु तस्कर सरयू नदी के उस पार से नाव द्वारा नदी के इस पार लाकर केवटलिया एवं डुमरहर गांव के बीच घाट पर उतार कर पशुओं को पिकअप पर लाद लेकर जाता है। बुधवार की सुबह एक पिकअप पर पशु तस्कर आठ पशुओं को लादकर ले जा रहे थे कि ग्रामीणों द्वारा पकड़ लिया गया। पकड़ने के साथ ही पांच पशु तस्करों में से तीन पशु तस्कर भाग गए। उधर ग्रामीण द्वारा पुलिस को सूचना दिया गया।
पशुओं से लदी पिकअप को पकड़ पुलिस के आने का ग्रामीण इंतजार कर रहे थे कि इस दौरान एक स्कूल बस को पास कराने के लिए पिकअप चालक को ग्रामीणों द्वारा साइड में लगाने को कहा गया, जिसके बाद चालक ने पिकअप स्टार्ट कर साइड करने के दौरान मौका का फायदा उठाते हुए तेजी से भाग गया। भागने के दौरान एक पशु तस्कर भाग नहीं पाया, जिससे ग्रामीण पकड़ लिया। भाग जाने पर ग्रामीणों द्वारा टड़वा के लोगों को फोन कर मुख्य मार्ग पर लकड़ी का सिल्ली रख जाम कर दिया गया। भाग रहा पिकअप चालक टड़वा सड़क को जाम किए हुए देखा तो जान जोखिम में डाल सड़क के बगल से गहरे में पगडंडी रास्ते पर उतार पिकअप लेकर भाग गया। लेट पहुंची पुलिस को ग्रामीणों द्वारा एक पकड़े गए पशु तस्कर को हवाले कर दिया गया। इस संबंध में थानाध्यक्ष जय नारायण राम ने कहा कि पशुओं से लदी पिकअप को पकड़ने की सूचना पर जब पुलिस पहुंची तो पिकअप चालक पशुओं से लदी पिकअप को लेकर भाग गया था।