परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के सरहरा गांव निवासी एक महिल की मौत संदिग्घ परिस्थति में हो गयी है. घटना सोमवार की बतायी जाती है. महिला की मौत कैसे हुई,परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर दे रहे हैं. बताया जाता है कि महिला चैनपुर में ब्यूटी पॉर्लर चलाने का काम करती थी. ग्रामीणों की माने तो सोमवार की सुबह तकरीबन आठ बजे वह घर से ब्यूटी पॉर्लर के लिए निकली थी. जबकि देर रात तकरीबन 10 बजे एंबुलेंस से उसका शव घर पहुंचा. जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गयी. इधर परिजनों ने महिला का दाह संस्कार पुलिस को बिना सूचना दिए हीं कर दिए. मृतका की एक तीन वर्ष की बेटी भी है. घटना के बारे में एक ग्रामीण ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सोमवार की रात करीब 10 बजे पता चला कि गांव में एक एंबुलेंस आई हुई है. जिसके बाद सूचना पर लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई.
ग्रामीण ने बताया कि एंबुलेंस से एक महिला का शव उतारा गया. पता चला कि मृतका इसी गांव की महिला है. मामले में परिजन कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. महिला की मौत आखिर कैसे हुई, इस बात का खुलासा नहीं हो सका है. लोग जितनी मुंह उतनी बातें कहते सुने गए. महिला की मौत हत्या है या आत्महत्या, पुलिस और अन्य के लिए सस्पेंस बना हुआ है. वहीं कुछ ग्रामीण दबे जुबान में चर्चा कर रहे थे कि महिला का इलाज एकमा में एक निजी क्लिनिक में कराया गया है. इधर थानाध्यक्ष कुमार वैभव ने बताया कि सूचना पर पुलिस सरहरा गांव गयी थी. परंतु परिजनों ने कुछ नहीं बताया. बावजूद इसके मामले की छानबीन पुलिस कर रही है. मृतका के ससुराल व मायके पक्ष द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. मृतका का पति निजी कंपनी में काम करता है. फिलहाल गांव पर ही है.