रघुनाथपुर: गैस की गाड़ी के चपेट में आने से दो वर्षीय बच्ची की मौत, हंगामा

0

हादसा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव की, मां हुईं घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के बलुआं गांव के समीप सड़क हादसे में एक दो वर्षीय बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. जबकि उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने वाहन का घेराव कर बवाल काटा. हालांकि गाड़ी का चालक भागने में सफल रहा. पुलिय ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सीवान भेज दिया. घटना मंगलवार की अहले सुबह नौ बजे की बतायी जाती है. घटना के मृत बच्ची बड़वा गांव के ही हीरा महतो की सबसे छोटी बेटी बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सिसवन थाना क्षेत्र के कचनार गांव स्थित भारत गैस एजेंसी साईं कृपा गैस एजेंसी के होम डिलीवरी की पिकअप गाड़ी बडुआ गांव में गैस वितरण के लिए जा रही थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसी समय हीरालाल महतो की पत्नी गुड़िया देवी और उसकी दो वर्षीय बच्ची रश्मी के साथ घर से बाहर निकल रही थी. जहां घर से बाहर निकलने के क्रम में रश्मी वाहन की चपेट में आ गई. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. जबकि गुड़िया देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वाहन को घेर लिया. इस दौरान चालक भागने में सफल रहा. आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग को लेकर गांव में ही हंगामा करने लगे. इधर घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचकर मामला तो शांत करायी. थानाध्यक्ष दयानंद ओझा ने बताया कि मृतक बच्ची की शव को पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा बनाकर सीवान भेज दिया गया है. पीड़ित परिवार के आवदेन के बाद मामला दर्ज कर लिया जाएगा.