पटनाः 28 अप्रैल को नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की ओर से इफ्तार का आयोजन होगा. आरजेडी ने जिस तरह से मुख्यमंत्री को न्योता भेजा था अब बदले में जेडीयू की ओर से भी आरजेडी के लोगों को निमंत्रण भेजा गया है. साथ ही कई और दल के नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है. लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, जगदानंद सिंह, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव समेत और भी लोगों को निमंत्रण पत्र गया है.
लालू आ जाएं तो चार चांद लग जाए
जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम परवेज की तरफ से न्योता भेजा जा रहा है. सलीम परवेज ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार की जानकारी में लालू राबड़ी, तेजस्वी को इफ्तार में न्योता दिया गया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजनीति में कब क्या होगा यह कहा नहीं जा सकता. लालू यादव अगर आ जाएं तो चार चांद लग जाए.
सहनी और चिराग को नहीं गया न्योता
जेडीयू की इफ्तार पार्टी में आरजेडी के लोगों को न्योता तो गया है साथ ही अन्य दलों को भी भेजा जा रहा है. कहा जा रहा है कि आज शाम तक और भी लोगों को कार्ड चला जाएगा. गौर करने वाली बात है कि अभी तक वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी और सांसद चिराग पासवान को न्योता नहीं भेजा गया है. सबकी नजर इस पर टिकी है कि इस इफ्तार पार्टी में उन्हें न्योता दिया जाता है या नहीं. अगर दिया जाता है तो वो आएंगे या नहीं.