छपरा में ईद को लेकर पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में किया फ्लैग मार्च

0

छपरा: ईद- उल- फितर 2022 को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के मद्देनजर रविवार को जिले के विभिन्न हिस्सों में पुलिस का फ्लैग मार्च हुआ। सैकड़ो पुलिस कदमताल करते हुए शहर के विभिन्न सड़को पर फ्लैग मार्च किया। जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में पदाधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया। इसमें मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में परसा थाना के अंतर्गत अलग-अलग जगहों पर फ्लैग मार्च किया। जबकि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा के नेतृत्व में मसरख एवं इसुआपुर थाना अंतर्गत विभिन्न गावं और कस्बो के सड़को पर फ्लैग मार्च हुआ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में खैरा एवं नगरा ओपी अंतर्गत, फ्लैग मार्च हुआ। पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में मांझी एवं एकमा थाना अंतर्गत तथा सुश्री ज्योति कश्यप पुलिस उपाधीक्षक (परी०) के नेतृत्व में दाउदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील मोहल्ला/गांव में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। फ्लैग मार्च में संबंधित थानाध्यक्ष/ओपी अध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं बल शामिल रहे।

संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर किया गया फ्लैग मार्च

मुसलमानों के बड़े त्योहार ईद के मद्देनजर जिला के लगभग सभी हिस्से में फ्लैग मार्च का आयोजन हुआ। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जिले के प्रत्येक थानाक्षेत्र में संवेदनशील इलाके को चिन्हित कर पुलिस का फ्लैग मार्च निकाला गया। पुलिस के फ्लैग मार्च के माध्यम में अवांछित और शरारती तत्वों को संदेश देने का काम किया जाता है।