बुलडोजर और फांसीवाद के विरोध में लागये गये नारे
परवेज अख्तर/सिवान: मैरवा के एक निजी मैरेज हाल में एक मई यानी मजदूर दिवस के दिन भाकपा माले का जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की शुरुवात झंडा तोलन के साथ शहीदों की अरमानों को जिंदा रखने के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया. इसके साथ कार्यकर्ताओ ने सरकार की बढ़ती तानाशाही और बुलडोजर फासीवाद बंद करो के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा कि अगले साल फरवरी में महाधिवेशन होगा.
जिसको लेकर सभी कार्यकर्ताओ को पार्टी का विस्तार के साथ संगठन को मजबूत करना होगा. जीरादेई विद्यायल अमरजीत कुशवाहा ने कहा की इस दौरान जिला में गरीब दलित अति पिछड़ा अल्पसंख्यकों की एक मजबूत एकता बनाने के लिए संघर्ष करने पर विस्तार से चर्चा की गई. दरौली विधायक सत्यदेव राम ने कहा कि इस सरकार में महंगाई और बेरोजगारी काफी तेजी से बढ़ रही है.इस मुद्दा पर सरकार चुप्पी साधी हुई है. मौके पर अमर यादव, पोलित बयूरो सदस्य धीरेंद्र झा, हंसनाथ राम, जिशु अंसारी, नईमुद्दीन अंसारी, मुकेश कुशवाहा,बच्चा कुशवाहा, सुरेश राम, सोहिला गुप्ता, जयशंकर पंडित, योगेंद्र यादव, जुगुल ठाकुर, विकास यादव समेत सैकड़ो माले कार्यकर्ता मौजूद थे.