मधुबनी: जयनगर थाना क्षेत्र के शहीद चौक रेलवे यू-टाइप के पास अज्ञात अपराधियों ने बुधवार की रात एक 44 वर्षीय युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर इस वारदात को अंजाम दिया गया है. गुरुवार की सुबह घटना से गुस्साए लोग दुकान बंद कराने लगे और हंगामा करने लगे. मृतक की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण टोल के वार्ड नंबर 12 निवासी श्रवण कपड़ी के रूप में की गई है.
श्रवण किराना व्यवसायी थी. बुधवार की रात दुकान बंद कर घर आ गया था. उसके पिता योगेंद्र कपड़ी ने बताया कि दो व्यक्ति के द्वारा फोन किया गया. फोन आने पर श्रवण अपनी बाइक पर दोनों युवक को बैठा कर शहर के महावीर चौक स्थित होटल अंबे गया था. उन्होंने दोनों युवकों के साथ वापस शहीद चौक रेलवे यू-टाइप सड़क के रास्ते घर आ रहा था. बाइक पर बैठे दोनों युवक ने श्रवण के सिर में गोली मार दी और वे फरार हो गए.
पिता ने कहा कि गोली लगने के बाद श्रवण घायल हो गया था. स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए मधुबनी भेज दिया.
घटना को लेकर व्यवसायियों में आक्रोश
हत्या के बाद व्यवसायियों में आक्रोश है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के महासचिव अनिल बैरोलिया ने कहा कि यहां की स्थिति विकराल हो गई है. सरकार और प्रशासन को व्यवसायियों की सुरक्षा करनी ही होगी. इस घटना के विरोध में गुरुवार की सुबह से ही बाजार को बंद कराया गया है. साथ ही प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की गई है.