गुठनी: तिलक समारोह में खाने के दौरान हुई मारपीट में घायल युवक की मौत

0

गुठनी थाने के नैनीजोर गांव में बीते शुक्रवार को हुई घटना

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के गुठनी थाने के नैनीजोर गांव में शुक्रवार को मंजू देवी के घर आयी तिलक के दौरान खाने को लेकर गांव व तिलक लेकर आये संबंधियों के बीच हुयी मारपीट में घायल युवक की मौत रविवार को इलाज के दौरान गोरखपुर में हो गयी. युवक की मौत के बाद परिजन उसके शव को लेकर गुठनी थाना पहुचे जहां से थानाध्यक्ष ने पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये सीवान सदर भेज दिया. मौत का शिकार युवक नैनीजोर गांव निवासी बालकिशुन राम का पुत्र दुर्गेश कुमार(22 वर्ष) है.दुर्गेश शुक्रवार को गांव की ही मंजू देवी के घर उनके बेटे के तिलक समारोह में खाने के लिये गया था और संबंधियों को खाना खिलाने में सहयोग कर रहा था.

खाना खाने के दौरान किसी बात को लेकर तिलक लेकर आये संबंधियों और गांव वालों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गयी और विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गया.मारपीट के दौरान जिसको जो मिला उसी से एक-दूसरे पर प्रहार कर दिया. जिसमें बालकिशुन राम का पुत्र दुर्गेश कुमार सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गये. ग्रामीणों ने गंभीर हालत में दुर्गेश को गुठनी पीएचसी लाया. जहां से चिकित्सक ने स्थिति नाजुक देखते हुये सीवान सदर रेफर कर दिया.परिजन बेहतर इलाज के लिये उसे गोरखपुर लेकर पहुचे और इलाज शुरू करवाया.रविवार को सूचना मिली की दुर्गेश नही रहा और उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना ज्योही गांव पहुंचा कोहराम मच गया और गांव का माहौल गमगीन हो गया.