परवेज अख्तर/सिवान: सोमवार को पुलिस पदाधिकारियों के साथ सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में विधि-व्यवस्था को लेकर क्राइम मीटिंग की.मीटिंग के दौरान बारी-बारी से एसपी श्री सिन्हा ने प्रत्येक थाने का रिकार्ड को जांच किया.जानकारी के अनुसार जिन थाना क्षेत्रों में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोत्तरी पायी गयी,उस थाना क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने को लेकर विशेष चर्चा की गयी.मीटिंग में एसपी ने सभी थानाध्यक्षों से एसटी-एससी, महिलाओं व अपराध से जुड़े लंबित मामलों को जल्द से जल्द निपटारा करने की भी बात कही. कांडों के अनुसंधान में तेजी लाने और फरार आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की बात भी मीटिंग में कही गयी. मिली जानकारी के अनुसार बढ़ती आपराधिक घटनाएं जैसे चोर, डकैती, लूट व हत्या को लेकर एसपी परेशान दिखे और इससे निपटने को लेकर सभी को सतर्क रहने को कहा.
अपने-अपने क्षेत्रों में थानाध्यक्षों को गश्त करने की भी हिदायत की गयी.शराब कारोबारियों पर भी अंकुश लगाने को लेकर विशेष निर्देश दिया गया.एसपी ने कहा कि यूपी से सटे क्षेत्रों में विशेष नजर रखें,ताकि तस्करों के मंसूबे कामयाब न हो सके और हर हाल में क्षेत्र में विधि व्यवस्था को बनाए रखना होगा.इस दौरान एसडीपीओ श्री जितेंद्र पांडे,महाराजगंज एसडीपीओ श्री पोलअस्त कुमार, महाराजगंज इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह,नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित,जीबी नगर इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार,मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह,महादेवा ओपी प्रभारी विपिन कुमार,दरौली थानाध्यक्ष रितेश मंडल,पचरुखी थानाध्यक्ष ददन सिंह, बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर,गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष रणधीर कुमार,आंदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार,बसंतपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार,भगवानपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार,दारौंदा थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज,आदि, मौजूद थे.