हत्या में प्रयुक्त दाब बरामद
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के चर्चित गुड़िया हत्याकांड की गुत्थी अब सुलझने लगी है. इस ऑनर किलिंग के मुख्य आरोपित व गुड़िया कुमारी के पिता अवधेश कुमार सिंह व मां दुर्गावती देवी को पुलिस ने सीवान बस स्टैंड से उस वक्त दबोच लिया जब दंपती सीवान छोड़ने की फिराक में थे. इसकी सूचना जैसे ही थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर व एएसआइ शैलेश कुमार सिंह को मिली, उन्होंने सीवान पहुंच कर जामो थाना क्षेत्र के मेघवार के बांके सिंह के पुत्र व हत्यारोपी अवधेश कुमार सिंह को उसकी पत्नी दुर्गावती देवी के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उन दोनों की निशानदेही पर गुड़िया की सत्या मे प्रयुक्त दाब को भी बरामद कर लिया. वहीं थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि पूछताछ के दौरान अपनी बेटी गुड़िया कुमारी का हत्यारोपी द्वारा गुड़िया के सिर को सोनपुर पुल से सरयू नदी में फेंक दिया गया है.
बता दें कि अपने ननिहाल में रह रही गुड़िया को उसका हत्यारा पिता अवधेश सिंह छह मई को गुड़िया को सूरत ले जाने क्रम में सीवान स्टेशन ले गया था. जहां गुड़िया हाथ छुड़ाकर भाग गयी थी और सात मई को थाना क्षेत्र के बालापुर के चंवर से गुड़िया कुमारी का सिरकटा शव बरामद हुआ था. पुलिस की दबिश के बाद थाना क्षेत्र के बीवी के बंगरा निवासी व गुड़िया के नाना राजेंद्र सिंह व मामा वीरेंद्र सिंह ने नौ मई को शव का दाह संस्कार कर दिया. मृतका के नाना राजेंद्र सिंह ने अपने दामाद यानी गुड़िया कुमारी के पिता अवधेश सिंह को आरोपित करते एफआइआर दर्ज कराया था व आशंका जाहिर की थी कि उनकी नतिनी गुड़िया की हत्या उसका बाप अवधेश सिंह ने ही किया होगा. उसके बाद पुलिस काफी सक्रिय हो गयी थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि बुधवार की रातभर छापेमारी की गयी. आखिरकार अपनी बेटी का कत्ल करने वाला अवधेश सिंह अपनी पत्नी दुर्गावती देवी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया.