परवेज अख्तर/सिवान: लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी महाराजगंज के आदेश के आलोक में कार्य नहीं कराए जाने और पैसा जमा नहीं किए जाने को लेकर बीडीओ रज्जन लाल निगम ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि ग्राम पंचायत राज सूर्यपुरा के पूर्व वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमला देवी पति स्वर्गीय फूलचन राम एवं सचिव मुन्नी देवी वार्ड नंबर 5 को पंचायती राज विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री 7 निश्चय योजना से संबंधित कार्य कराया गया था। जिसमें गली – नली का कार्य कराने हेतु पूर्व वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति अध्यक्ष व सचिव के खाते में कुल सात लाख रुपये अग्रिम के तौर पर दिया गया था।
जितना कार्य कराया गया था उसका तकनीकी सहायक द्वारा मापी पुस्तिका एमबी बनाया गया। शेष राशि का कार्य कराने को वार्ड क्रियान्वयन प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सचिव वार्ड नंबर 5 को बार-बार कार्य को पूर्ण कराने के लिए मौखिक एवं पत्र के पत्रांक 02 दिनांक 3/3/ 2022 को नोटिस से सूचित किया गया था। उन्होंने बताया कि इस योजना का शिकायत लोक शिकायत अधिनियम में चल रही है। ऐसे में, राशि का गबन कर लिया गया है। उक्त राशि के आलोक में वार्ड क्रियान्वयन समिति सचिव के विरुद्ध बीडीओ ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।