परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के माघर गांव के सुदामा महतो के तीस वर्षीय पुत्र जितेंद्र महतो की रविवार को सारण जिले के मोती छपरा गांव के पास एनएच 331 पर टेंपो पलटने से मौत हो गई. उसे इलाज के लिए बसंतपुर सीएचसी लाया गया था, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए जाने के कारण सहाजितपुर पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर चली गई. सहाजितपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. मृतक के ग्रामीणों ने बताया कि जीतेंद्र अपनी पत्नी राधा देवी व बच्चों के साथ अपने ससुराल बनियापुर थाने के लौवां छतवां गांव से घर आने के लिए बनियापुर में एक टेंपो में सवार हुआ था. रास्ते में मोती छपरा गांव के पास एनएच 331 पर टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे जीतेंद्र, उसकी पत्नी और टेंपो पर सवार अन्य लोग घायल हो गए.
वह ससुराल में शादी समारोह में भाग लेने गया था. युवक के मौत की खबर जब माघर गांव में उसके घर मिली तो कोहराम मच गया. उसके कुछ परिजन सहाजितपुर थाना पहुंच गए. उसके घर आसपास के लोगों की भीड़ लग गई. परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया. आसपास की महिलाएं परिजनों को ढांढस बंधाने व उन्हें सांत्वना देने में जुटी रही. मृतक दो भाइयों में बड़ा था. उसे चार वर्ष व दो वर्ष की दो बेटियां व चार महीने का एक मात्र पुत्र है. वहां से घर लौटते समय रास्ते में यह दुर्घटना घट गई. वह परिवार का कमाऊ सदस्य था. उसकी मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. स्थानीय पंकज मिश्रा, अंगद मिश्रा, रवि साह, भीम महतो, शिवनाथ साह, भोला महतो व अन्य ग्रामीणों ने परिजनों को सांत्वना दी और उन्हें ढांढस बंधाया.