परवेज अख्तर/सीवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मराछी गांव के एक युवक का ट्रैक्टर से दबाकर मौत हो गई. मृत युवक मराछी गांव के बंगाली राम का 15 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार बताया जा रहा है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृत युवक लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के महुआरी में एक चिमनी पर रहकर ट्रैक्टर चलाने का कार्य करता था. सोमवार को युवक ट्रैक्टर से मिट्टी लेकर आ रहा था. तभी गड्ढे में ट्रैक्टर पलट गया.
जिससे उसके नीचे दबने से मौके पर उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने पर ओपी पुलिस पहुंचकर मामले की जानकारी में जुटी है. जबकि मृत युवक के परिजनों ने शव को लेकर अपने घर पहुंच गए है. जैसे ही युवक का शव घर पहुंचा उसके शव से लिपटकर माता लालमुनी देवी व अन्य सदस्य बिलखने लगे. इसे देख उपस्थित लोगों की आंखें नम हो गई. मृत युवक तीन भाई है. जिसमें वह सबसे छोटा था. मृत युवक के दो भाई व पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते है.
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














