परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के बलुआ गांव में सोमवार को खेत में मवेशी चराने के दौरान एक शख्स ने भाला घोपकर मवेशी की हत्या कर दी. घटना के बाद मवेशी मालिक ने दरौंदा थाने में आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इधर घटना के संबंध में पकवालिया पंचायत के बलुआ गांव निवासी गामा यादव ने बताया कि सोमवार की शाम वह अपने गाय को खेतों में चलाने के लिए लेकर गया हुआ था. उसकी गाय इधर-उधर चारा चल रही थी. इसी दौरान गांव के ही एक शख्स ने गाय के पेट में भाला घोंप दिया. जिसके बाद वह वहीं पर गिर कर तड़पने लगी. काफी दूर भाग और पानी पिलाने के बाद भी उसकी जान नहीं बचाई जा सकी.
बाद में उसकी मृत्यु हो गई. पीड़ित गामा यादव ने बताया कि गाय उसके खेत में थोड़ा सा चारा ली थी. जिसके बाद आरोपित आग बबूला हो गया और गाली-गलौज करते हुए अपने घर से नुकीला भाला लेकर दौड़ा-दौड़ा आया और गाय के पेट में गोद दिया. इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद दरौंदा थानाध्यक्ष कैप्टन शाहनवाज मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए है. इधर खेत मालिक के द्वारा बेजुबान पशुओं की हत्या के बाद गांव के लोगों ने उसकी आलोचना करना शुरू कर दिया है. गांव के लोगों का कहना है कि पशु पर क्रूरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं कुछ लोगों ने तत्काल प्रशासन को आरोपित युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे डालने की बात कही गई है.