परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा प्रखंड के कौथुआ सांरगपुर पंचायत को शुक्रवार को पंचायत भवन परिसर में बीडीओ रीता कुमारी ने पंचायत को ओडीएफ पर घोषित कर दिया। इस दौरान जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। समारोह में पंचायत के सभी वार्ड सदस्यों को बीडीओ रीता कुमारी, मुखिया राजेंद्र मांझी ने स्वच्छता को-आॅर्डिनेटर महेश कुमार तिवारी एवं पंचायती राज पदाधिकारी सुनील कुमार को डायरी, कलम आदि देकर सम्मानित किया। सभी ने ओडीएफ शत प्रतिशत करने एवं गंदगी नहीं फैलाने का संकल्प लिया। बीडीओ ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तीन पंचायत को ओडीएफ घोषित किया गया। इसी माह के अंत तक पकवलिया एवं छेरही पंचायत को भी ओडीएफ हो जाएगा। स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड के 17 पंचायतों मे शौचालय के लिए गड्ढे खोदे जा रहे हैं। इस दौरान मुखिया राजेंद्र मांझी, उपमुखिया शोभा देवी, वार्ड सदस्य भृगृनाथ प्रसाद, वीरेंद्र श्रीवास्तव, कमला देवी, संजय कुमार ठाकुर, गुड्डू कुमार राम, फूलवती देवी, उर्मिला देवी, सुगंती देवी, अगोध महतो, मालती देवी, गिरजा देवी, मो. हुसैन, रवींद्र कुमार, श्रीनिवास सिंह, बच्चा सिंह, इमाम हुसैन, चुनु सिंह, मनीष सिंह, शैलेंद्र मिश्रा, सवालिया मिश्रा, स्वच्छता ग्राही भीम कुमार, नीतू देवी समेत काफी संख्या में उपस्थित थे।
कौथुआ सारंगपुर पंचायत ओडीएफ घोषित
विज्ञापन