पटना: बिहार के नवादा में शादी के लिए टालमटोल करने के बाद प्रेमिका से छुप-छुप कर मिलना भारी पड़ गया. हिसुआ थाना क्षेत्र के खनखनापुर में प्रेमिका से मिलने पहुंचे प्रेमी को पकड़कर लोगों ने उसका निकाह करा दिया.
प्रेमिका के परिजनों और गांववालों ने मिलकर दोनों का निकाह करवाया है. अचानक पकड़ कर निकाह कराए जाने से युवक हक्का-बक्का रह गया और निकाह की रिकॉर्डिंग को वायरल नहीं करने की लोगों से गुहार लगाने लगा.
हालांकि लोगों ने उसकी एक नहीं सुनी और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया जिसके बाद यह वायरल हो गया.दरअसल मुंगेर का रहने वाला प्रेमी युवक राजू खान का निकाह गांव वालों ने खनखनापुर की रहने वाली शबाना परवीन से करा दी. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन युवक एक साल से शादी के लिए टालमटोल कर रहा था.
हालांकि इस दौरान वो खनखनापुर अपनी प्रेमिका से मिलने बार-बार आता रहा. जैसे ही युवक इस बार गांव पहुंचा लोगों ने उसे पकड़ लिया और युवती से उसका निकाह करवा दिया. युवक राजू खान मूल रूप से मुंगेर जिले के रहने वाला है.
रिपोर्ट के मुताबिक युवक के शादी से टालमटोल करने पर उसकी प्रेमिका चिंतित थी. लड़की और उसके परिजन शादी का दबाव बना रहे थे, मगर राजू शादी को टाल रहा था. बिना शादी के युवक का बार-बार लड़की के घर आना-जाना मोहल्लेवालों को नागवार गुजर रहा था.
युवक जब इस बार लड़की के गांव पहुंचा तो मोहल्लेवालों और समाजसेवियों ने युवक को पकड़कर शादी के लिए उसकी रजामंदी ली और मौलाना को बुलाकर उनका निकाह पढ़ाने का काम पूरा कर दिया. मौके पर लड़की पक्ष के परिजन, समाजसेवी और मोहल्ले के लोग उपस्थित रहे.
हालांकि इस दौरान लड़की के घर वाले कैमरे के सामने नहीं आए. वहीं निकाह को लेकर मौलाना साहब ने बताया की मोहम्मद राजू खान का निकाह हिसुआ के खनखनापुर निवासी अख्तर की बेटी शबाना परवीन से हुई है. दोनों के बीच इसके लिए आपसी रजामंदी थी. दोनों ने खुशी से निकाह पढ़ा है जिसमे मेहर 31786 रुपया रखा गया है. मौके पर लड़की पक्ष के परिजन, समाजसेवी और कई लोग उपस्थित थे.