सीसी कैमरा लगाने को थाना में रुपये नहीं, प्रयास जारी

0
cctv

परवेज अख्तर /सिवान : जिले के मैरवा पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख कमला सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई। इस में शिक्षा स्वास्थ्य कृषि विधि व्यवस्था आंगनबाड़ी विद्युत सिंचाई समेत कई विभागों से संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों ने पदाधिकारियों के समक्ष सवाल रखे और उसका जवाब तलब किया। इंग्लिश पंचायत के मुखिया ने उत्क्रमित उच्च विद्यालय इंग्लिश में एक शिक्षिका की मनमानी का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की। कबीरपुर के मुखिया ने कहा कि उनके पंचायत में कई विद्यालयों में शिक्षक अधिक और बच्चे कम हैं। उपप्रमुख ने आंगनबाड़ी में पोषाहार का मामला उठाते हुए पूछा कि वहां कौन-कौन सी दाल बांटना है। बड़गांव बीडीसी ने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन पर असंतोष जताते हुए जांच की मांग की। उन्होंने बडगांव पंचायत के विद्यालय में मध्याह्न भोजन में अनियमितता का मामला उठाया। उन्होंने शिक्षकों पर मनमानी का आरोप लगाया। इंग्लिश पंचायत के मुखिया ने उप स्वास्थ्य केंद्र बंद रहने का मामला भी उठाते हुए कहा कि एएनएम नहीं आती हैं। कबीरपुर बीडीसी वीर प्रकाश ने कहा कि राजेंद्र जयंती कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया जाता है। यह दुखद है। मुड़ियारी के मुखिया अजय चौहान ने कहा कि इस बार अगर पंचायत प्रतिनिधियों को आमंत्रित नहीं किया गया तो वे सब प्रखंड परिसर में अलग से जयंती समारोह मनाएंगे। बिजली बिल का वितरण समय पर नहीं होने का मामला भी उठाया गया। मुड़ियारी मे फ्रेंचाइजी के पति द्वारा काम करने से गड़बड़ी का आरोप लगा जांच कर कार्रवाई की मांग की गई। इसके अलावा डीजल अनुदान, नलकूप योजना, बोरिंग से संबंधित समस्या भी उठाया गया। विधि व्यवस्था के सवाल पर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह निराला ने कहा कि बाइक चालक हेलमेट लगाकर चलें। उन्होंने कहा कि सीसी कैमरा लगाने के लिए थाना में पैसे उपलब्ध नहीं है फिर भी इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। इस बैठक में बीडीओ शैलेंद्र कुमार सिंह, सीओ अरविंद कुमार सिंह, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शम्शी अहमद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद यादव, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आरएन ओझा, थाना प्रभारी संजीव कुमार सिंह निराला, मुखिया पिंकी देवी, अजय चौहान, बीडीसी वीर प्रकाश प्रसाद समेत कई मुखिया एवं बीडीसी उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali