सिवान: आंदर में डीडीसी ने जयजोर पंचायत के विभिन्न योजनाओं का किया जांच

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के जयजोर पंचायत में बुधवार को उप विकास आयुक्त दीपक कुमार सिंह ने पंचायत स्तर पर चल रही विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान योजनाओं में बरती गई अनियमितताओं की भी जांच की. उन्होंने बताया कि विभिन्न योजनाओं की जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को समर्पित की जाएगी. उन्होंने बुनियादी विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ केंद्र, जन वितरण की दुकान व प्रधानमंत्री आवास योजना आदि का निरीक्षण किया.वहीं उप विकास आयुक्त ने विद्यालय में साफ – सफाई, शौचालय, बिजली, पानी, शिक्षकों व छात्रों के उपस्थिति की जानकारी लेते हुए उपस्थित प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पंचायत के वार्ड 10 और 8 में उन्होंने हर घर नल का जल योजना का भी निरीक्षण किया. जिसमें वार्ड 10 में स्थानीय ग्रामीणों द्वारा लगभग सालभर से जलापूर्ति नहीं होने की बात सामने आई. जिसपर उप विकास आयुक्त ने तकनीकी सहायक को अविलंब जलापूर्ति कराने का निर्देश दिया. वहीं वार्ड 8 में लगभग चार माह से जलापूर्ति नहीं होने की बात सामने आई. निरीक्षण के दौरान बीडीओ सुलेखा कुमारी , मुखिया राजु साह , कार्यपालक सहायक पीएम आवास योजना चन्द्रशेखर मिश्र, तकनीकी सहायक अमल कुमार, मनरेगा के सहायक संजय कुमार उपस्थित रहे.