कलयुगी चोरों ने दान पेटी से 20 हजार रुपए भी निकाला
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव स्थित राम जानकी मंदिर से चोरों ने राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, कृष्ण की अष्टधातु की पांच मुकुट की चोरी कर ली है. घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब मंदिर के पुजारी धनंजय दुबे पूजा पाठ करने के लिए मंदिर पहुंचे. पुजारी ने बताया कि रात्रि पूजा पाठ करने के बाद मंदिर में आराम कर रहे थे. अचानक उनका पेट दर्द शुरू हो गया. जिसके बाद मंदिर से दवा लेने के लिए अपने घर गए हुए थे. इसी अंतराल के बीच अज्ञात शातिर चोरों ने मंदिर निर्माण लिए बने बीम के बगल में रखे ईंट हटाकर बारी बारी से मंदिर परिसर में प्रवेश किए.
इसके बाद मंदिर के मुख्य दरवाजे के झिटकली तोड़कर पांच अष्टधातु के मुकुट समेत दान पेटी में रखे लगभग 20 हजार नकदी की चोरी कर फरार हो गए. पुजारी ने बताया कि वह दवा खाकर मंदिर पहुंचे तो देखा कि उनके बिस्तर बिखरे पड़े है. मंदिर का झिटकली टूटा व मुकुट व पैसे अपने जगह से गायब हैं. इसके बाद पुजारी ने शोर मचाना शुरू किया. जिसके बाद मौके पर गांव के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. तत्पश्चात लोगों ने मंदिर में मुकुट चोरी की जानकारी रघुनाथपुर थाने की पुलिस को दी. मंदिर में चोरी की घटना की जानकारी पाकर मंदिर पहुंची मामले की जांच पड़ताल करना शुरू कर दी. हालांकि यह नयी घटना नहीं है. इससे पूर्व भी चोरों ने मंदिर से कई बार लाखों रुपयों की मुकुट की चोरी की है.