परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के गम्हरिया बाजार से ढ़ेबर होते हुए महाराजगंज को जाने वाली सड़क पर सोनापिपर गांव से आगे चवंर में रविवार की अहले सुबह राहगीरों ने एक 30 वर्षीय युवक का शव देखा. चंवर में शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव को देखने के लिए लोगों का हूजूम उमड़ पड़ा. लोगों ने इसकी सूचना पचरुखी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ददन सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. युवक की शिनाख्त नहीं की जा सकी.
प्रथम दृष्टया देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि युवक की हत्या कही अन्यत्र करके शव को यहां लाकर फेंक दिया गया है. युवक के सिर, गला, चेहरे पर चोट के कई निशान देखे गए. अंतत: मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों में से किसी ने भी युवक की शिनाख्त नहीं की. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष ददन सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पता चल सकेगा कि हत्या कैसे हुई है. शव की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.