परवेज अख्तर/सिवान: जिले के पचरुखी प्रखंड के तरवारा काजी टोला में रविवार को मौलाना मोहम्मद अली व मुमताज आलम की अध्यक्षता में कब्रिस्तान के अतिक्रमण को लेकर एक बैठक हुई. जिसमें जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के प्रति लोगों ने काफी नाराजगी जाहिर किया. बताया गया कि कब्रिस्तान अतिक्रमण का मामला वर्षों पुराना है. सरकार एवं जिला प्रशासन की लापरवाही के कारण आज तक लंबित पड़ा हुआ है. इसकी सुध न तो सरकार में बैठे अफसर ले रहे हैं और न ही यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधि अब तो लोगों का सब्र टूटते जा रहा है कि जाएं तो जाएं कहां.
हर जगह से मोहभंग हो रहा है. अब एक ही रास्ता बचा है आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतरेंगे. बैठक में यह निर्णय हुआ कि अब अतिक्रमण एवं घेराबंदी को लेकर सरकार के द्वारा पहल नहीं की जाएगी तो हम लोग बाध्य होकर आंदोलन करने के लिए सड़क पर उतरेंगे.मौके पर मोहम्मद अली,हसबुल्लाह सैफी,शमशाद अली,इरफान अली, गुलबहार शाह,बंगाली बिसाती,इमरान अली, फ़ैज़ फैसल, सोनू आलम,साहिल अहमद एवं अन्य लोग मौजूद थे.