महाराजगंज में घर में आगजनी कर व महिला के साथ मारपीट कर हत्या मामले में प्राथमिकी दर्ज

0

मृतका के ससुर ने दर्ज करायी प्राथमिकी,पुलिस जांच में जुटी

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के लेरूआ गांव में 20 मई कि रात नट बस्ती मे पांच घरों को आग लगाने व महिला को मारपीट कर हत्या तथा तीन बच्चों को मारपीट कर घायल करने को लेकर महाराजगंज थाना मे 20 लोगों को नामजद व अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.महाराजगंज थाने में मृतक संजू देवी के ससुर वकील नट के बयान पर प्राथमिकी संख्या 152/22 दर्ज करायी है.आवेदन मे मृत के ससुर वकील नट ने दिये गये आवेदन मे कहा है कि 20 मई कि रात करीब 8.30 बजे अपने घर मे सभी परिवार के साथ खाना खाने के लिए बैठे थे.उसी समय सड़क पर फायरिंग कि आवाज सुनाई पड़ी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हमलोग कुछ समझ पाते तथी ग्राम बलऊ व नेरूआ गांव के करीब 50-60 कि संख्या लोग हाथ मे लाठी- डंडा एवं हथियार से लैस होकर नट बस्ती मैं आ गए और आते ही मारपीट करने लगे जब हम भागने लगे तो मुझे भी लाठी से पिटाई करने लगे हम किसी तरह भागकर मुंझ में छिप पर अपनी जान बचाया.भीड़ में शामिल सभी लोग बोल रहे थे कि नट लोग हीं सड़क पर लुटपाट के दौरान सागर को गोली मार कर मौत के घाट उतार है साथ ही फायरिंग के दौरान प्रिंस को गोली लगने से घायल हो गया है.भीड़ में शामिल लोगों ने मेरे लड़का फिरोज नट के सड़क के किनारे स्थित मकान में आग लगा दिए एवं मेरे पतोह संजू देवी को मारपीट कर हत्या कर दिया व संजू देवी की बारह वर्षीय बेटी भुवर कुमारी,दस वर्षीय गोलू कुमार व आठ वर्षीय शिबू कुमार को घालय कर दिया गया.

वहीं घटना मे शामिल लोगों ने फिरोज नट,धर्मेंद्र नट,केशव नट तथा चंद्रभान नट सहित नट बस्ती मे आग लगा दिया.जिसमें सभी घरेलू समान साईकिल,बकरी, मुर्गा- मुर्गी, बक्सा व कपड़ा जल कर राख हो गया.वहीं इलाज के दौरान मेरे पहोह संजू देवी की मौत हो गई.तथा बच्चों का इलाज पटना पटना पीएमसीएच में चल रहा है जहां स्थिति गंभीर बनी हुई है.ससुर के बयान पर बलऊ निवासी चुनचुन सिंह,नन्कु कुवंर,मनोज कुवंर,सुमित कुवर, कपिस कुवंर,संजय प्रसाद,धनेश प्रसाद,नविन प्रसाद, दयानंद कुवंर,अमर मिश्रा,गोलू मिश्रा,अकबर मियां,अभय प्रसार,पप्पू प्रसाद,विनोद सोनी,प्रदीप श्रीवास्तव,मुन्ना मांझी,धर्मेंद्र महतों सहित अन्य लोगों को नामजद किया गया है.इस संबंध मे थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर श्री रणधीर कुमार ने बताया संजू देवी के ससुर के बयान पर 18 लोगों को नामजद किया गया है.पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध धर पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.घटना मे शामिल किसी को बक्सा नहीं जायेगा.