सिवान: बहू भोज के दौरान गाना बजाने को लेकर मारपीट, पथराव

0

परवेज अख्तर/सिवान: नगर थाना क्षेत्र के सिसवन ढाला हनुमंत नगर में बहुभोज में फरमाइसी गाना बजाने को लेकर विवाद हो गयी. मामला धीरे-धीरे बढ़ते-बढ़ते तोड़फोड़ व पथराव में बदल गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि हनुमंत नगर निवासी श्याम प्रसाद शर्मा के पुत्र राकेश कुमार शर्मा की शादी की बहुभोज का कार्यक्रम चल रहा था. उसी बीच डीजे भी बज रहा था. जिसमें मेहमान आये थे और युवतियां डांस कर रही थीं. इसी बीच गांव के ही कुछ युवक डांस करती युवतियों का वीडियो बनाने एवं छेड़खानी करने लगे. जिसको लेकर वहां पर मौजूद लोगों ने इसका विरोध किया. फिर मेहमानों से युवकों ने मारपीट शुरू कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सभी मेहमानों ने एक युवक की पिटाई कर दी. युवक वहां चला गया. इसके बाद अपने साथियों के साथ पहुंचे. इसके बाद ईंट-पत्थर चलने लगे और वहां भगदड़ मच गई. यही नहीं डीजे समेत खाने पीने के समानों की तोड़फोड़ दिया. पत्थर बाजी में दखिन टोला के दो युवक सहित आधा दर्जन लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई. वहीं घरवालों का कहना है कि बहुत समान मारपीट करने वाले युवक साथ उठा ले गए. जिसमें हलवाई का सामान भी शामिल है. परिजनों ने बताया कि कुल मिलाकर तकरीबन 50 हजार का नुकसान हुई हैं. नगर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पंडित ने बताया कि सूचना मिली थी. अब तक आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही कार्यवाही की जायेगी.