पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पटना के मगध महिला कॉलेज में नवनिर्मित छात्रावास के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान वहां पर पढ़ रही छात्राओं से एक दिलचस्प किस्सा साझा किया जो उनके इंजीनियरिंग के दिनों से जुड़ा हुआ है.
नीतीश कुमार ने बताया कि जब वे इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ा करते थे तो उस दौरान उनके कॉलेज में एक भी महिला छात्रा नहीं हुआ करती थी. नीतीश कुमार ने आगे बताया कि उनके इंजीनियरिंग कॉलेज में हालत ऐसी थी कि अगर कभी किसी रोज कोई महिला कॉलेज में आ जाती थी तो सारे छात्र उसी महिला को देखने लगते थे.
नीतीश कुमार ने कहा कि जब वह इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ा करते थे और अब के समय में काफी बदलाव आ गया है क्योंकि आज के दिन लड़कियां ज्यादा संख्या में इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज में पढ़ा करती हैं. सीएम ने इस बात पर भी जोर दिया कि वर्तमान में महिलाओं को काफी मौके दिए जा रहे हैं, उनके बार अवसरों की कोई कमी नहीं है. सीएम की माने तो राज्य सरकार इस बात पर भी जोर दे रही कि उच्च शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी और ज्यादा बढ़े. उन्होंने जानकारी दी कि इंजीनियरिंग या मेडिकल कॉलेज में छात्राओं के लिए राज्य में सीटों को आरक्षित किया गया है.
नीतीश कुमार ने अपने इंजीनियरिंग कॉलेज के दिनों की यह कहानी जब महिला छात्रों को सुनाई तो जमकर तालियां बजी और लड़कियां भी खूब मुस्कुराती नजर आईं. वैसे भी ऐसे मौके कम ही देखने को मिलते हैं जब सीएम नीतीश कुमार अपने निजी किस्से लोगों के साथ साझा करें. लेकिन पटना के मगध महिला कॉलेज में नवनिर्मित छात्रावास के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान उनका अलग अंदाज देखने को मिल गया.